सुराज सेवा दल ने बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता का किया घिराव, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हल्द्वानी। बुधवार को सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग का घेराव किया गया। जोशी ने बताया कि एक तरफ तो प्रबंध निदेशक अनिल यादव 55 करोड़ रुपए लाभ की बात करते हैं और बिजली कटौती रोक नही पा रहे हैं, उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी प्रदेश में बिजली की समस्याएं व विद्युत विभाग भ्रष्टाचार में संलिप्त होता जा रहा है! वहीं विद्युत विभाग बिजली के दामों के बढ़ाने की लगातार पैरवी कर रहा है विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उत्तराखंड के देवतुल्य जनता व सरकार को गुमराह कर रहे हैं।
अध्यक्ष रमेश जोशी ने अधिशासी अभियंता को कड़े शब्दों में पूछा कि अधिशासी अभियंता का केवल दायित्व बिल जमा करवाना होता है! हल्द्वानी के ग्रामवासी नवाढ हल्दुचौड एवं अन्य गांव के लोग कम वोल्टेज से जूझ रहे हैं और पोल लगाने के बाद भी आज तक ट्रांसफर नहीं लग पाया है, पोल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखे हैं, तारों का जखीरा लटक रहा है, आईडीएफ मीटर आज तक नहीं बदले गए हैं जिससे खराब मीटरों की वजह से एक गरीब व्यक्ति के घर के बिजली के बिल भी हजारों रुपए आ रहे हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं होती विद्युत विभाग में इतनी अधिकारियों के मौजूद होने के बाद भी सभी लोग बाबू का काम कर रहे हैं या फिर टेंडरों को गोलमोल कर कमीशन खाने में व्यस्त हैं! जरूरतमंद गावों में तत्काल प्रभाव से ट्रांसफार्मर नहीं लगाया, बिजली कटौती को नहीं रोका गया और अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी से कार्य नहीं किया तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलनों को करने के लिए बाध्य होगा।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी, प्रशांत सनवाल, विक्रम पोखरियाल, कमल ,योगेश, कमल, मनीष चेतन, अशोक जोशी, कावेरी, सुनीता भट्ट, जगदीश भारद्वाज, जितेंद्र, मुकुल,आदि लोग मौजूद रहे।