हरिद्वार पंचायत चुनाव दोबारा तय होगा ओबीसी का आरक्षण, जिलाधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम, जानिए…
हरिद्वार। जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर दोबारा से आरक्षण किया जाएगा, यह आरक्षण केवल अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटों को लेकर तय किया जाएगा, जिसमें ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए आरक्षण किया जाएगा। जिसके बाद ओबीसी की सीटें कुछ कम हो सकती हैं। इसके बाद सितंबर माह में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जनपद में अन्य पिछड़ा वर्ग की स्थिति जानने के लिए एक आयोग का गठन राज्य सरकार द्वारा किया गया था, आयोग ने सर्वे करके अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है, जिसके बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने दोबारा से आरक्षण तय किए जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है, 20 अगस्त को अनंतिम आरक्षण जारी किया जाएगा, 21 अगस्त व 22 अगस्त को आपत्ति ली जाएंगी 23 और 24 को आपत्तियों पर सुनवाई के बाद 25 अगस्त को आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।