तिरंगा यात्रा को लेकर प्रेमनगर आश्रम की ओर से हुआ निःशुल्क झंडे का वितरण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, हरिद्वार के वंदना सत्र में प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार के महामंत्री रमणीक भाई एवं प्रबंधक पवन कुमार एवं समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा विद्यालय के भाई बहनों को 13 अगस्त 2022 को विद्यालय द्वारा होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए नि:शुल्क तिरंगा वितरण किया गया। भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह जी ने सभी महानुभावों का स्वागत किया ।
समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर हम सब विगत 15 अगस्त 2021 से पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारी आन, बान, शान तिरंगा ध्वज को हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, जिससे सभी देशवासियों के मन में देशभक्ति की राष्ट्रीय जाग्रत हो, इसी कार्यक्रम के निमित्त आध्यात्मिक सदगुरु सतपाल महाराज की प्रेरणा से प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार द्वारा जरूरत के अनुसार हजारों तिरंगा झण्डों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी उपस्थित महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य करूणेश सैनी, विद्यालय के सभी आचार्य गण एवं छात्र उपस्थित रहे।