कनखल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 चेन स्नेचर किए गिरफ्तार, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार शहर में पिछले कई दिनों से चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कनखल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कनखल पुलिस ने इन्हें बैरागी कैंप क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया जब यह तीनों चोरी की एक बिना नंबर की स्कूटी से चैन स्नैचिंग की फिराक में थे। पुलिस को देखते ही जब यह तीनों भागने लगे… तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इनमे से कुलदीप और विशाल मंडावर, बिजनौर के रहने वाले हैं जबकि सचिन लक्सर का रहने वाला है। यह तीनों सिडकुल की फैक्ट्रियों में कार्यरत थे। पुलिस ने तीनों के पास से लूटी हुई चार चेनें, 02 बाईकें और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए यह तीनों चैन स्नैचिंग करते थे।
हरिद्वार एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है।