किन्नर अखाड़ा ने हरिगिरि महाराज के साथ कि मेला अधिकारी दीपक रावत से मुलाकात, मांग पत्र सौंपा
हरिद्वार / गोपाल रावत
मेलाधिकारी दीपक रावत तथा अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह से शाम को किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की ।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज ने किन्नर अखाड़े के प्रतिनिधि मंडल से उनको मिलवाया। किन्नर अखाड़े की ओर से मेलाधिकारी को भूमि आवंटित किए जाने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मांगपत्र दिया गया। मेलाधिकारी रावत ने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।