यूपी रोडवेज की बस ने इको वैन में मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत,जानिए
गजेंद्र सिंह
मंडावली थाना क्षेत्र में आज सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, सुबह 4:00 बजे के लगभग एक रोडवेज बस संख्या यूपी 32 एमएन 9894 रोहिलखंड डिपो जनरथ सेवा बरेली नजीबाबाद की तरफ से भागूवाला की तरफ जा रही थी ,जैसे ही गांव मूसेपुर के सामने पहुंची तो बस ने गाड़ी नंबर यूपी 76 ah2 309 इको में टक्कर मार दी , ईको में सवार अमित पुत्र चरण सिंह ,निवासी गांव महेशपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद, पवन पुत्र शिवनंदन निवासी गांव राजेपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद, धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल निवासी उपरोक्त विपिन सन ऑफ राम लाल निवासी गांव महेशपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद और सुमित पुत्र राम अवतार निवासी गांव राजेपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद, मनजीत पुत्र रमेश निवासी उपरोक्त ,रोहित पुत्र खेमकरण निवासी उपरोक्त सच्चिदानंद पुत्र महेश्वर सिंह निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है चार घायल हैं जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है, उनके परिवारी जनों को सूचना दे दी गई है सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 139 धारा 279 337 338 304 ए 427 आईपीसी व मुद्दत मनीष कुमार खिलाफ चालक रोडवेज उपरोक्त पंजीकृत किया गया है ।