जिला पंचायत चुनाव, जमालपुर सीट से भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने पेश की दावेदारी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, चुनाव लड़ने के उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों से दावेदारी पेश करने लगे हैं, बुधवार को गैडीखाता मंडल के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल चौहान के समक्ष जमालपुर सीट से अपनी दावेदारी पेश की, इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी साथ रहे।
जमालपुर सीट से दावेदारी कर रहे मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने कहा कि वह लंबे समय से जनता की सेवा कर रहे हैं, उन्होंने इस बार जिला पंचायत चुनाव के लिए जमालपुर सीट से अपनी दावेदारी की है। आज उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल चौहान और अपने राजनैतिक गुरु पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिलकर जमालपुर सीट से अपनी दावेदारी पेश की है।