सड़क दुर्घटना में देर रात दो कांवड़ियों की मौत, थाना कनखल क्षेत्र में हुआ एक्सीडेंट…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। देर रात हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है, घटना थाना कनखल क्षेत्र के हाईवे पर हुई जहां पर कांवड़ियों की दो स्कूटी आपस में भिड़ जाने के चलते 02 कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 03 कावड़िए घायल हैं, एक गंभीर रूप से घायल कांवड़िए को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक कावड़ियों की पहचान राहुल पुत्र सुरेश, कपिल विहार पेपर मिल रोड सहारनपुर और दूसरा श्याम ठाकुर निवासी मेरठ रोड सिहानी गेट गाजियाबाद के रूप में हुई है रात को ही पोस्टमार्टम करके दोनों कांवड़ियों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं घायलों का इलाज चल रहा है।