जयराम आश्रम पहुंचे हरक सिंह रावत ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, देखें वीडियो…
हरिद्वार। दिग्गज कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने 2024 में लोकसभा चुनाव लडने का एलान कर दिया है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह विधायक भुवन कापड़ी और दूसरे कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में हरिद्वार के जयराम आश्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह घोषणा की है। हरक सिंह ने कहा कि पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो वे लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। हरिद्वार या पौड़ी जिस भी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उन्हें लड़ाना चाहेगी वे पीछे नहीं हटेंगे। गौरतलब है कि एक साल पहले हरक सिंह रावत ने कोई भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। हालांकि अब 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद वे अपने ही बयान से पलटते दिख रहे हैं।
आश्रम पहुंचने पर जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बुके देकर हरक सिंह रावत, प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, विजय सजवान, राजकुमार सहित सभी नेताओं का स्वागत किया, इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा सहित कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।