शहर के प्रसिद्ध स्वीट्स व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मिठाई कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को यहां के अंबेडकर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दीपक नाम के इस व्यक्ति का कहना है कि वह पहले यहां के आर्यनगर चौक स्थित एक मिठाई कारोबारी के यहां काम करता था और वहां से हटकर अपना व्यापार कर रहा था लेकिन व्यापार में लगातार आर्थिक हानि के कारण मानसिक रूप से परेशान हो गया था, लिहाजा उसने अपने पूर्व मालिक को ही फोन करके रंगदारी की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी कर ली है।