कांवड़ मेले को लेकर जुटा रेल प्रशासन, चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रेलवे की तैयारी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में दो साल बाद 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे प्रशासन ने भी कमर कस ली है। रविवार को मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम एन.एन. सिंह ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की, उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, मेरठ सहारनपुर और दिल्ली के कई ट्रेनों के रूट में विस्तार करके उन्हें हरिद्वार तक संचालित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 3. 90 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार गंगा जल लेने आए थे, इस बार और ज्यादा शिव भक्तों के आने की उम्मीद है। रेलवे प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है, मेले के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, वहीं कांवड़ियों को ट्रेनों की छतों पर चढ़ने नहीं दिया जाएगा, जिसकी निगरानी के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम लगाई जाएंगी।