मकान की छत पर पहुंचा अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में एक घर की छत पर विशालकाय अजगर के घुस आने से हड़कंप मच गया। चौंकाने वाली बात यह है कि अजगर दूसरी मंजिल तक पहुंच गया और बालकनी में रखे गमलों के बीच छुप गया। जैसे ही घर के लोगों को पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी तो विशालकाय अजगर को देखकर उनके होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। अजगर की सूचना मिलने पर वन विभाग की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। मकान की दूसरी मंजिल पर अजगर के आ जाने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पड़ोस की छत पर पालतू खरगोश रहते हैं उन्हीं की तलाश में अजगर यहां पहुंचा था।