जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज की ताप और तपस्या पर लिखी गई पुस्तक का हुआ विमोचन,जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के सन्यासी जीवन -आध्यात्मिक उत्तरदायित्व और पूर्वाश्रम की अनुभूतियों को सहेजकर देश की सुप्रसिद्ध लेखिका श्रीमती शोभा त्रिपाठी जी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘ तप और तपस्या ‘ का लोकार्पण आज हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार के सारस्वत परिसर में पूज्य आचार्य के पावन सान्निध्य में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के करकमलों द्वारा
संपन्न हुआ। यह पुस्तक प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है।
इस अवसर पर
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘ निशंक’ जी , डा. महेश शर्मा जी, महामंडलेश्वर पूज्या स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री मदन कौशिक जी, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अपूर्वानंद जी, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानंद जी, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी,
आदरणीय श्री सीपी त्रिपाठी जी, श्रीमती शोभा त्रिपाठी जी, प्रभात प्रकाशन के श्री प्रभात कुमार जी, श्री प्रदीप बत्रा जी , श्री महावीर अग्रवाल जी, श्री देवी प्रसाद जी, श्री मोहिंदर लाहौरिया जी, श्री प्रवीण चौधरी जी, श्री संतोष अग्रवाल जी समेत अनेक पूज्य संत, लेखक-विचारक और गणमान्य विभूतियां उपस्थित रहीं।