सिडकुल पुलिस ने कंपनी के बाहर झगड़ रहे 08 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस ने कंपनी के बाहर आपस में मारपीट कर रहे 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिडकुल थाने के इंचार्ज प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि विनायक कम्पनी सिडकुल में पार्टी प्रथम- 01. मोजूराम पुत्र राजवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार, 02. अंशुल पुत्र जसवीर उम्र 22 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल, 03. शुभम पुत्र छतवीर उम्र 24 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल, 04. सुमित पुत्र राजवीर उम्र 18 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल, 05. शुभम पुत्र रामकुमार उम्र 22 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल, 06. शेखर पुत्र पौतम उम्र 18 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल तथा पार्टी द्वितीय के- 01. विक्की पुत्र हरिकिशोर उम्र-22 वर्ष निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल, 02. अंकित कुमार पुत्र सतपाल उम्र 22 वर्ष निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा कम्पनी के बाहर सड़क पर आपस में लड़ाई-झगड़ा में शान्ति व्यवस्था भंग की जा रही थी जिनको काफी समझाया गया किन्तु उक्त दोनो पक्षो एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारु थे, जिस कारण शान्ति व्यवस्था भंग होने अथवा कोई बड़ी घटना होने का पूर्ण अंदेशा था जिस कारण शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त दोनो पक्षों के कुल 08 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 द.प्र.सं. में गिरफ्तार किया गया।