हरिद्वार में स्मृति ईरानी का दौरा रद्द, कार्यक्रम में एक केंद्रीय मंत्री और राज्य के ये कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 07 राज्यों की जोनल बैठक होने जा रही है जिसमें जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्य की बैठक कर महिला एवं बाल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को शामिल होना था लेकिन अंतिम समय पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है, अब बैठक में डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई राज्यमंत्री महिला, एवं बाल विकास मंत्रालय केंद्र सरकार और उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य, मंत्री धनसिंह रावत शामिल होंगे। महिला और बाल विकास से जुड़ी यह 07 राज्यों की हरिद्वार में होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक है।