(इंस्टाग्राम पर दोस्ती) विदेश से सोने की चेन गिफ्ट करने के नाम पर महिला से 01 लाख 60 हजार की ठगी, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अमेरिका से सोने की चेन और पाउंड भेजने के नाम पर महिला से ₹160000 ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि जगजीतपुर, राजा गार्डन निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि 13 जून को उनके इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया था, मैसेज भेजने वाले ने खुद को अमेरिका निवासी बताते हुए उन्हें एक सोने की चेन और कुछ पाउंड गिफ्ट करने की बात कही थी, अगले दिन महिला को एक फोन आया जिसने अपने आप को कस्टम का अधिकारी बताते हुए उनका अमेरिका से गिफ्ट आने की बात बताई। गिफ्ट भेजने की एवज में उन्होंने महिला से टैक्स के रूप में ₹120000 मांगे, जो महिला ने उन्हें अदा कर दिए, बाद में आरोपी ₹250000 की डिमांड और करने लगा, महिला को ठगी का एहसास होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।