बिजली कटौती से परेशान किसानों ने सिकरौड़ा फीडर पर दिया धरना प्रदर्शन।
गजेंद्र सिंह
मंडावली/नजीबाबाद। ग्राम सिकरौड़ा के बिजली फीडर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसानों ने लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया, सिकरौड़ा क्षेत्र में लगभग दर्जन भर गांव जसपुर ,कलरवाली ,राजपुर नवादा ,लालपुर ,कल्याणपुर ,रघुनाथपुर, हरेवाली मंडावली, गदायिका, लाहक़ कला मुससेपुर, सिकरौड़ा फीडर से जुड़े हैं। भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, बिजली कटौती की वजह से किसानों की फसलों में सिंचाई ना होने की वजह से फसल सूख रही है,ट्यूबवेल बंद पड़े है, जिससे नाराज आज किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है।
आशीष त्यागी युवा जिला महासचिव का कहना है कि किसानों का धरना प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक बिजली की समस्या का समाधान नही हो पाता है, बिजली का कोई शेड्यूल नही है किस समय आती है कब भाग जाती है पता नही चलता, किसानो के खेत सूखे पड़े हैं बिजली के अभाव में किसान अपने खेतों में पानी नही दे पा रहा है ,फसल सुख रही है सुबह से लेकर देर शाम तक बिजली नही मिल पाती घरों में रहने वाले बच्चे और महिलाएं पंखों के न चल पाने के कारण गर्मी से परेशान हैं
धरने में युवा ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह, ब्लॉक सचिव मुकुल त्यागी, हरपाल सिंह, अरविंद त्यागी, जयप्रकाश विवेक त्यागी, रमेश ,कालू, सचिन त्यागी ,तरुण त्यागी रमेश, अशोक त्यागी ,पंकज त्यागी,गगनदीप त्यागी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए,