उत्तराखण्ड बोर्ड की टॉपर दीया राजपूत को एसडीआईएमटी ने किया सम्मानित, जानिए…
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) ने उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। संस्थान के महानिदेशक प्रो. एस.सी. धमीजा, डायरेक्टर डॉ. जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम ने उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमिडियट की परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो. धमीजा ने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान से बीसीए एवं उसके बाद एमबीए करने वाली छात्रा गुंजन राजपूत की छोटी बहन दीया राजपूत ने पूरे उत्तराखण्ड में कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो बड़े ही हर्ष का विषय है। संस्थान की ओर से उसको तथा उसके माता-पिता को सम्मानित किया गया। प्रो. धमीजा ने दीया से जब उसकी सफलता का राज पूछा तो उसने इसका श्रेय सैल्फ स्टडी और अपनी बहन गुंजन राजपूत को दिया। उसने भविष्य में आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की, जिसके लिए प्रो. धमीजा ने दिया राजपूत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रो. धमीजा ने बताया कि आज के छात्र-छात्राऐं राष्ट्र के भावी उत्तराधिकारी हैं इसलिए उन्हें अच्छे नैतिक, राजनीतिक और आर्थिक विचारों से सुसज्जित होना चाहिए। ये वो स्तंभ हैं जिन पर सुंदर भवन बनाए जांएगे। उन्होंने बताया कि छात्रों में जीतने की इच्छा, क्रियाशीलता और समस्याओं को समझने और सुलझाने की बुद्धि होनी चाहिए।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ. राहुल कुमार, अनुराग गुप्ता, वीरेन्द्र राय, उमेश कुमार, प्रज्ञा शर्मा, दीप्ती चौहान, अभिलाषा, अंजुम सिद्दकी, पूजा विश्वकर्मा, गौरव भाटिया, अमान उल्लाह, पंकज कुमार, ज्योति राजपूत आदि उपस्थित रहे।