11 दिसम्बर को शादी के मुहूर्त बन्द, शादी के लिये 18 अप्रैल 2021 तक करना पड़ेगा इंतजार
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। इस साल 4 दिन बाद शादी का सीजन बंद होने वाला है आज के बाद 9 और 10 दिसंबर के दिन शादी के मुहूर्त के बाद 11 दिसंबर को शादी के मुहूर्त बंद हो जाएंगे, अब शादी एवं अन्य शुभ कार्यो के लिए अगले साल 2021 में 18 अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि इस बात मई और जून में शादी विवाह के लिए बहुत सारे शुभ मुहूर्त है भारतीय प्राच्य सोसाइटी के ज्योतिषाचार्य डॉक्टर प्रतीक मिश्रपूरी के अनुसार देवोत्थान एकादशी के बाद 11 दिसंबर तक कुल 9 मुहूर्त शुभ मुहूर्त है लेकिन 11 दिसंबर के बाद ग्रहों के अस्त होने, अन्य राशियों में आने, खरमश और होलाष्टक होने की वजह से शुभ मुहूर्त लोप होंगा, अब सभी मांगलिक कार्य 18 अप्रैल के बाद ही होंगे।