बड़ी खबर, मॉर्निंग वॉक पर गए एसडीएम का मोबाइल लूटा…
उत्तर प्रदेश / सुमित यशकल्याण।
बिग ब्रैकिंग …
सुबह टहलने गए एसडीएम कोल का मोबाइल लूटा।
मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे एसडीएम कोल संजीव ओझा से लाल डिग्गी तिराहा पर बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपट कर हुए फरार।
एसडीएम कोल संजीव ओझा का मोबाइल लूटने के बाद पुलिस प्रशासन में मची खलबली।
नकवी पार्क से टहलकर अपने आवास वापस लौट रहे थे एसडीएम।
सरेराह प्रशासनिक अधिकारी के साथ हुई लूट की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह।
पुलिस की टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी।
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की घटना।