समग्र उन्नयन फाउंडेशन ने किया पौधा रोपण
हरिद्वार। विश्व पर्यावण दिवस के अवसर पर समग्र उन्नयन फाउंडेशन के सदस्यों ने नक्षत्र वाटिका,कनखल हरिद्वार में वृक्ष रोपण किया और समाज को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया | संस्था की तरफ से इस कार्यक्रम को संस्था के पदाधिकारी विपुल शर्मा ने संचालित किया और इस कार्यक्रम में सुरेंदर मिश्रा , सौरभ सक्सेना , ज्योति शर्मा एवं अर्नव ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया |