कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने बहादराबाद में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये जाने वाले हरिद्वार के बहादराबाद स्थित, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान का मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि यहां अब 97.05 लाख रूपये की लागत से दीन दयाल उपाध्याय पार्क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हम समस्या बढ़ाते नहीं, बल्कि समाधान करते हैं।
कैबिनेट मंत्री ने एचआरडीए का जिक्र करते हुये कहा कि अब 15 दिन के भीतर प्राधिकरण में नक्शे पास होंगे तथा नक्शा पास कराने में अगर कोई आपत्ति है, तो उसे एक बार में ही बता दिया जाये एवं उसका निराकरण होने के बाद कोई आपत्ति नहीं लगनी चाहिये।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा शिवालिक नगर के सीआईएसएफ चौक से अटल तिराहे तक डिवाइडर व सड़क चौड़ीकरण की मांग पर कैबिनेट मंत्री जी घोषणा की कि इसका कार्य जल्दी ही कराया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुये कहा कि यदि कहीं से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है, तो शिकायत सही पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी क्षेत्र में अगर अवैध निर्माण मिलता है, तो पहले उस क्षेत्र के जेई तथा सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी उसके बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक नक्शा पास कराने आदि का शुल्क कम कराने की बात है, जब हम शुल्क देंगे, तभी तो नये-नये निर्माण कार्य होंगे।

आगामी बजट का जिक्र करते हुये प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हमने बजट के सम्बन्ध में हितधारकों एवं सभी से सुझाव आमंत्रित किये थे, जिसके परिणाम काफी उत्साहजनक रहे। काफी महत्वपूर्ण सुझाव बजट के सम्बन्ध में प्राप्त हुये हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एक लाख चौरासी हजार गरीब श्रेणी में आने वाले परिवारों को साल में तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध कराने का बड़ा फैसला लिया है।

कार्यक्रम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इस उद्यान का भूमिपूजन एवं शिलान्यास क्षेत्रवासियों के लिये प्रसन्नता का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से भी कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए विनय शंकर पाण्डेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान की रूपरेखा के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि इस स्थल का समतलीकरण किया जायेगा, चार दीवारी में मुख्य रोड साइड रेलिंग एवं बैक साइड चैन लिंकिंग का कार्य किया जायेगा, पार्क के अंदर फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा, ओपन एरिया में लैंड स्केलिंग, ग्रासिंग एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा, स्थल पर सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत गजीबो का निर्माण किया जायेगा, स्थल पर बेंचिज/सोलर पोल लाइट लगाये जायेंगे, प्रस्तावित उद्यान के अंतर्गत ग्राउंड कवर, फ्लावरिंग, बेड हेजिंग/एंजिंग आदि का कार्य किया जायेगा, स्थल के सौन्दर्यीकरण के उपरांत रख-रखाव की भी व्यवस्था की जायेगी, रख-रखाव हेतु पी.पी.पी. मोड के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी तथा स्थल के सौन्दर्यीकरण की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ, सुशील चौहान, नागेन्द्र राणा, अमरीश शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि, श्रीमती पूनम चौहान, मोहित चौहान, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, उद्यान अधिकारी आशा राम जोशी, उद्यान अधीक्षक कामेश्वर राठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!