केंद्र सरकार से घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुन्निचित करने की मांग को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुन्निचित करने की मांग को लेकर चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया।

पार्टी की पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। आज कश्मीरी पंडित विस्थापन को मजबूर हैं। घाटी में कश्मीरी पंडित अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। 90 के दशक के बाद यह दूसरा मौका है जब घाटी में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। अब तक 16 कश्मीरी पंडित आतंकवादी हमले में मारे जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से कश्मीरी पंडितों के पुनः स्थापन के साथ-साथ उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग करती है।

आप नेता अनिल सती ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फ़िल्म बनाकर करोड़ो रूपये की कमाई करने वाले कलाकार आज 16 कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर मौन क्यों हैं? आज रोहित अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर कहाँ छुपकर बैठे हैं? पंडितों की हत्याओं पर घड़ियाली आशु बहाने वाले आज मौन क्यों हैं?
घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडित 90 के दशक से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं।

प्रदर्शन करने वालों में अनिल सती, हेमा भण्डारी, पर्व प्रत्याशी ज्वालापुर ममता सिंह, पवन कुमार, अकरम कांच वाले, मयंक गुप्ता, अंशुल शर्मा, शाहीन अशरफ, संजू नारंग, प्रवीण कुमार, रेखा देवी, दुर्गा प्रसाद, ममता सिंह, शिव कुमार, अनुज कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, मिठठन लाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!