(संगठन विस्तार ) राजेंद्र सिंह अधिकारी बने सुराज सेवा दल नैनीताल के जिला अध्यक्ष, जानिए…
नैनीताल। सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल सुराज सेवा दल ने नैनीताल जनपद में जिला अध्यक्ष की घोषणा करते हुए सुराज सेवा दल ने राजेंद्र सिंह अधिकारी को नैनीताल जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया! उनके साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी पदभार देते हुए संगठन की गरिमा का ध्यान में रखते हुए अनुशासनता का पाठ पढ़ाते हुए संगठन को एक नई धार और एक नई ऊर्जा देने का कार्य किया! तत्पश्चात सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने ऊर्जा विभाग में यूपीसीएल/ पिटकुल प्रबंध निदेशक के द्वारा लगभग 1000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश कर अपने कार्यकर्ताओं से नैनीताल जिले में धरने की अपील की! उन्होंने कहा जीरो ट्रॉलेन्स की सरकार प्रबंध निदेशक यूपीसीएल/ पिटकुल अनिल कुमार यादव को लगातार संरक्षण दे रही है! प्रबंध निदेशक की केग(CAG)द्वारा की गई ऑडिट रिपोर्ट में लगभग ₹50 करोड़ के घोटाले की पुष्टि हुई है! प्रबंध निदेशक द्वारा ठेकेदार के खाते से अपने खाते में लाखों रुपए का लेनदेन व टेंडर पूल करने के लिए उसी ठेकेदार के एक ही बैंक एक ही खाते से तीनों डिमांड ड्राफ्ट बनाना इस बात की पुष्टि करता है कि सारे टेंडर पूल हुए हैं!और कमलकांत चीफ इंजीनियर की चिट्ठी जिसमें स्पष्ट रुप से लिखा है कि इन सारे टेंडरों की स्टेट विजिलेंस से जांच होनी चाहिए और अधिकारियों का एक गठजोड़ है जिसकी वजह से टेंडरों में धांधली हुई है !
“घोटाले करें अधिकारी
भुगतान करें जनता”
बिजली के दाम बढ़ाना बिजली कटौती का सुराज सेवा दल पूर्ण रूप से विरोध करता है! और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर जेल भेज कर उनकी संपत्ति सरकार में निहित कर बिजली व्यवस्था सुधारने की माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करता है! सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों ने पूर्ण रूप से सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रमों का सहयोग करते हुए आसक्त किया कि अगर भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर सरकार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सुराज सेवा दल किसी भी हद तक जाकर पूरे प्रदेशव्यापी आंदोलनों के लिए प्रतिबद्ध है!
कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र पन्त, राजेंद्र अधिकारी, प्रशांत शंवाल, सुनीता भट्ट, शांति जोशी, विक्रम पोखरियाल, अशोक जोशी, कमल रौतेला, राजू, सचिन जोशी, गीता जोशी, अमित रावत, प्रीति भारद्वाज, विनोद भारद्वाज, दीपांकर रावत, मनीष सोलंकी, मुकुल त्यागी, चेतन पांडे, गणेश जोशी, सौरभ जोशी, पीयूष मेहता, रविंद्र सिंह मेहता, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!