गंगा किनारे हरीश रावत की मौन साधना ड्रामा – उज्जवल पंडित
Haridwar
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल हरिद्वार में गंगा किनारे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए 1 घंटे की मौन साधना करने जा रहे हैं जिसको तीर्थ पुरोहित एवं बीजेपी नेता उज्जवल पंडित ने ड्रामा करार दिया है उज्जवल पंडित ने कहा कि हरीश रावत जी किस मुँह से गंगा के तट पर पूजा अर्चना या मौन व्रत जैसे कार्यक्रम करने के लिए आ रहे हैं। ये वो ही हरीश रावत है जिन्होने 2016 में पवित्र माँ गंगा को माँ गंगा न मानते हुए नहर घोषित कर दिया था। उनको कोई अधिकार नहीं है कि वो गंगा के प्रति अपनी झूठी आस्था व्यक्त कर ये ड्रामा करने ये ज़्यादा कुछ नही है।
उत्तराखंड की वर्तमान त्रिवेंद्र सरकार ने उनके द्वारा किये गये पाप को धो दिया है। आज ही नया शासनादेश जनता के बीच में आ गया है भारतीय जनता पार्टी गंगा व कुम्भ तथा गंगाभक्तों के प्रति पूर्ण ज़िम्मेदार एवं जागरूक है तथा उनकी आस्था का पूरा ख्याल रखती है।