कुंभ मेले को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली बैठक, 31 दिसंबर तक सभी स्थाई कार्य होंगे पूरे -रविनाथ रमन
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन ने आज मेला नियंत्रण भवन में कुम्भ 2021 में होने वाले स्थायी, अस्थायी कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्णं करंे। कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता परीक्षण में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि कुम्भ मेला हेतु किये जाने वाले स्थायी प्रकृति के कार्य गतिमान हैं। 80 प्रतिशत स्थायी प्रकृति के कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्णं हो जाएंगे। शेष 20 प्रतिशत कार्य 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्णं हो जाएंगे, मायापुर में पुलिस का एक स्ट्रक्चर बनाया जाना है यह फरवरी तक पूरा होगा। कुम्भ मेले के दौरान कोविड नियंत्रण के लिए 1000 बेड के अस्पताल के साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क, साफ-सफाई व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्ट के डिसपोजल इत्यादि की उचित व्यवस्था की जाएगी,