22 मई से प्रारम्भ होने वाले संघ शिक्षा वर्ग के लिए हुआ भूमि पूजन व हवन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग 22 मई से सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-02 भेल, रानीपुर में प्रारंभ होने जा रहा है। जिसका विधिवत प्रारंभ शुक्रवार को भूमि पूजन व हवन से हुआ।
इस अवसर पर आरएसएस के क्षेत्र संचालक सूर्य प्रकाश टांक ने कहा कि कारोना महामारी के चलते 02 वर्ष बाद संघ शिक्षा वर्ग आयोजित हुआ है। वर्ग को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि 21 दिनों तक चलने वाले इस वर्ग में स्वयंसेवकों का शारीरिक-बौद्धिक स्तर बढ़ता है, साथ ही देश, धर्म, समाज के लिए योजनाबद्ध तरीके से किस प्रकार अपने जीवन को समर्पित किया जा सकता है यह सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग के माध्यम से व्यक्ति निर्माण परिपूर्ण होता है।
क्षेत्र प्रचार प्रमुख व वर्ग पालक पदम सिंह ने बताया कि पश्चिम उत्तर-प्रदेश-उतराखण्ड के करीब 400 स्वयंसेवक संघ शिक्षा वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आह्वान करते हुए कहा कि संघ क्या करता है? क्या सीखता है? यह देखना है तो वह वर्ग में कम से कम एक बार जरूर आएं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, प्रचारक प्रमुख जगदीश, बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार, शरीरिक नरेश, प्रान्त प्रचारक युद्ववीर, बौद्धिक प्रमुख जसपाल खत्री, प्रचारक ऋतुराज, विभाग प्रचारक चिरंजीवी, जिला प्रचारक अमित कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख व वर्ग सर्वव्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, जिला कार्यवाह व सह सर्वव्यवस्था प्रमुख अंकित कुमार सहित सभी व्यवस्थाओ के प्रमुख व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।