“समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट” द्वारा दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को कुष्ठ रोगियों के उपचार एवं उनके बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए विगत 25 वर्षों से समर्पित सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चंडी घाट स्थित दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्राचीन अवधूत आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज एवं बाबा बलराम दास हठयोगी महाराज ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में चंडी घाट स्थित दयालपुरी, चंद्रशेखर आजाद, चिदानंद, केशव कुष्ठ आश्रमों में निवास कर रहे कुष्ठ रोगी भाई-बहनों एवं उनके परिवारजनों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच जैसे बीपी, शुगर, रक्त जांच इत्यादि की गई। कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम-पट्टी, लघु शल्य चिकित्सा एवं प्लास्टर थैरेपी भी दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्शानुसार उन्हें दवाएं-इंजेक्शन इत्यादि उपलब्ध कराए गए। निजी स्वच्छता की दृष्टि से महिलाओं को सैनेटरी पैड एवं दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण जैसे बैसाखी, छड़ी, वॉकर इत्यादि भी वितरित किए गए।
शिविर में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश ने उपस्थित अतिथियों एवं कुष्ठ रोगियों को ट्रस्ट के सेवा कार्यों एवं भावी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण गुंजन ने कुष्ठ रोगियों के प्रति समाज के दृष्टिकोंण को बदलने की दिशा में कार्य करने पर बल देते हुए संस्था के सेवा कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया।
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए दीन-दुखियों की सेवा को ईश्वर की भक्ति बताया एवं ट्रस्ट के सेवा कार्यों में यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
चिकित्सीय दल में डॉ. रश्मि, संतोष रानी, सुशील कुमार, अशोक कुमार, प्रियांशु शुक्ला, नंद किशोर, अविनाश कुमार उपस्थित रहे।