अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध खानपुर पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
खानपुर / हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार के थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम प्रहलादपुर के जंगलों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जंगल में पानी भरा होने के कारण कच्ची शराब बनाने वाले सचिन पुत्र सुरेंद्र, मोहित पुत्र बाबूराम, पुष्पेंद्र उर्फ बिंदा पुत्र चरण सिंह समस्त निवासी ग्राम प्रहलादपुर मौके से फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा लगभग 500 लीटर लहान नष्ट किया गया, साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए।
पुलिस टीम…
01. एसआई लक्ष्मण जोशी।
02. कां. अरविंद।
03. कां. अनिल।
04. कां. गोविंद।