उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 29 छात्रों को दिए गोल्ड मेडल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार स्थित उत्तराखण्ड संस्कृत यूनिवर्सिटी का नौ वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी शिरकत करने पहुंचे। समारोह में कुल 5620 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई। वहीं 13 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 29 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्कृत हमारी राजभाषा है और उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी योग और संस्कृत की शिक्षा को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृत के शिक्षकों और शोधार्थियों को संस्कृत भाषा के उत्थान और प्रचार-प्रसार के लिए आगे आना चाहिए।
युवा पत्रकार पुलकित शुक्ला को भी मिला गोल्ड मेडल…
दीक्षांत समारोह में युवा पत्रकार पुलकित शुक्ला को भी गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। पुलकित शुक्ला “न्यूज़-18” के संवाददाता हैं। उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) किया था। 21 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए नौ वें दीक्षांत समारोह में 29 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए। जिनमें युवा पत्रकार पुलकित शुक्ला भी शामिल रहे। पुलकित शुक्ला ने सक्रिय पत्रकारिता करते हुए साल 2020 में बैच टॉप किया था। उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पुलकित शुक्ला को गोल्ड मेडल देकर शुभकामनाएं दी।