प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में संपन्न किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद महाराज ने कहा कि हरिद्वार के पत्रकार संत और गुरुजनों का आदर करना जानते हैं। इसलिए पत्रकारों के स्वभाव में शालीनता झलकती है। तीर्थ नगरी हरिद्वार की मर्यादा के अनुरूप पत्रकारिता करने के लिए वे सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। खासकर प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों को। इसके साथ ही वह नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को भी अपनी शुभकामनाएं देते हैं कि वह भविष्य में प्रेस क्लब को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हो गया है, जों दो वर्षों में बनकर तैयार हो जायेगा। इसके बाद हरिद्वार के मरीजों को इलाज के लिए देहरादून और एम्स के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद के हर ब्लाक, नगर निगम, नगर पालिका में 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक मेले में 1000 मरीजों के स्वास्थ्य जांच के साथ दवाई नि:शुल्क दी जाएगी। स्थानीय विधायक चाहे वह बीजेपी का हो या कांग्रेस का और सांसद मेले की मॉनिटरिंग करेंगे। प्रत्येक 06 माह में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज किया जायेगा। हॉस्पिटल से ही मरीजों को दवाई दी जाएगी बाहर से दवाई खरीदने के लिए नहीं कहा जाएगा। ‌उन्होंने कहा कि सरकारी हॉस्पिटलों में 217 प्रकार की जांच नि:शुल्क रखी गई हैं।गर्भवती महिलाओं को घर से लाने और ले जाने के लिए सरकारी वाहन का लाभ मिलेगा। इसका किराया केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार वहन करेगी। ‌प्रत्येक जनपद में डायलिसिस केंद्र की शुरुआत की जा रही है जिसमें मरीजों को नि:शुल्क सुविधा के साथ आने-जाने के लिए वाहन उपलब्ध रहेगा। धन सिंह रावत ने कहा कि टीबी के मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ ₹500 पोष्टिक भत्ता भी दिया जाएगा। ‌उन्होंने कहा कि अब आयुष्मान कार्ड पर 537000 मरीजों का इलाज किया जा चुका है इसमें करीब 750 सौ करोड़ रुपए का खर्च आया है।‌

आने वाले समय में केवल वोटर कार्ड के आधार पर लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। इससे आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली दिक्कतों का समाधान हो सकेगा। धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए राज्य सरकार की ओर से 1000 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस शुरू की जा रही है। ‌जिसमें प्राइमरी विद्यालयों को ₹5000, जूनियर को ₹10000 और हाई स्कूल को ₹15000 का वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं इंटरमीडिएट को ₹20000 का सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप और साईकिल भी दिया जाएगा। ‌

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में लिए पत्रकारों का अग्रणी स्थान है। हरिद्वार के पत्रकारों ने सदैव उनका साथ दिया है और वह चाहते हैं, भविष्य में भी यह परंपरा कायम रहे।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा के साथ अमित कुमार शर्मा, दीपक मिश्रा, मेहताब आलम, डॉ. मनोज कुमार, संदीप शर्मा, जयपाल सिंह, सुनील पाल ने सचिव और अमित गुप्ता, संजय आर्य, मुदित अग्रवाल, मनोज खन्ना, त्रिलोक चंद भट्ट, सुदेश आर्य, नरेश दीवान शैली, गोपाल कृष्ण पटुवर, बृजेन्द्र हर्ष, धर्मेंद्र चौधरी, पीएस चौहान, जयपाल सिंह, विक्रम छाछर, रामचंद्र कनौजिया, संजय रावल ने कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।


कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, डॉक्टर संतोष चौहान, अंजू द्विवेदी, डॉ. शिवशंकर जयसवाल, कौशल सिखौला, सुनील दत्त पांडेय, दीपक नौटियाल, अविक्षित रमन, राव सियासत पुंडीर, दयाशंकर वर्मा, के.के. पालीवाल, सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा, संजीव शर्मा, सुमित यशकल्याण, निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी एवं महासचिव राजकुमार ने नए अध्यक्ष एवं महासचिव सहित समस्त कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!