शिव शिष्य परिवार ने धूमधाम से मनाया शिव गुरु महोत्सव, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में शिव शिष्य परिवार की ओर से शिव गुरु महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार के सेवा समिति आश्रम में इकट्ठा हुए शिव शिष्य परिवार से जुड़े लोगों ने शिव महोत्सव के दौरान शिव ही आदि गुरु विषय पर चर्चा की।
शिव शिष्य परिवार के संचालक मिथिलेश कुमार ने महोत्सव में पहुंचे भक्तों को शिव की महिमा बताते हुए कहा कि शिव गुरु नहीं बल्कि आदि गुरु हैं। इसलिए शिव गुरु महोत्सव के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिव से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही शिव भक्ति में हुई अनुभूतियों को भी भक्तजन एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं।
उन्होंने कहा कि शिव ब्रह्मा-विष्णु के साथ साथ सभी ऋषि-मुनियों के भी गुरु हैं। मनुष्य को जीवन जीने के लिए गुरु की आवश्यकता होती है और शिव से बेहतर गुरु कोई नहीं हो सकता।
शिव गुरु महोत्सव कार्यक्रम में पं. जितेंद्र पांडे, निर्मला, अलका रानी, भूपेंद्र, आरती, रेखा, सुशीला, पिंकी कोरी, प्रीतम कोरी आदि लोगों समेत बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।