कनखल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शराब, एक आरोपी को अवैध चाकू व दो वारंटी को किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
कनखल/हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ अवैध शराब आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और दिए गए आदेश-निर्देशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु वह उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए दिनांक गुरुवार की रात्रि अवैध शराब सट्टा आदि की छापेमारी करते हुए 01- अभियुक्त डोरीलाल पुत्र राम भरोसे, निवासी कुमार गढ़ा कनखल को 15 पव्वे देसी शराब नाजायज के एचडी ग्राउंड कनखल से गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 120/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 02- अनिल पुत्र भुल्लन सिंह निवासी बैल मंडी जगजीतपुर के कब्जे से 34 पव्वे देसी शराब नाजायज के रामलीला चौक जगजीतपुर गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 121/22 धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया कर जेल भेजा गया।
03- अभियुक्त नवराज बहादुर पुत्र लोक बहादुर, निवासी कच्ची थाना गूगल सेन जिला आंचल नेपाल को अवैध चाकू के साथ भैरव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 122 / 22 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम…
01. कांस्टेबल कुलदीप।
02. कॉन्स्टेबल बलवंत।
03. कॉन्स्टेबल पप्पू कश्यप।
04. कॉन्स्टेबल पर्लव चौहान।
05. कॉन्स्टेबल विक्टेशवर।
06. कॉन्स्टेबल सुनील राणा।
इसी क्रम में माननीय न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्ल्यू की दबिश दी गई तो अभियुक्त गण…
01. सुमित उर्फ सोनू पुत्र रूप चंद, निवासी इंद्रावती, जगजीतपुर।
02. मुनव्वर पुत्र की इसरार, निवासी ग्राम जमालपुर कला, थाना कनखल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम…
01. उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार।
02. कॉन्स्टेबल पप्पू कश्यप।
03. कॉन्स्टेबल पल्लव चौहान।