“वैदिक ऋचाओं से गुंजायमान हुआ कनखल सती घाट स्थित सनातन धर्म एस. डी. स्कूल का पंडित मदन मोहन मालवीय हाल”, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी एवं मां गंगा परिवार न्यास के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे द्विमासीय पुरौहित्य प्रशिक्षण शिविर का समापन छात्रों के मौखिक एवं लिखित परीक्षा के साथ सती घाट कनखल स्थित सनातन धर्म एस.डी. स्कूल के पंडित मदन मोहन मालवीय हॉल में हुआ। परीक्षा में सफल छात्रों को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा प्रमाण पत्र से अलंकृत किया जाएगा। समापन समारोह कार्यक्रम में मां गंगा परिवार न्यास के अध्यक्ष एवं केंद्र संयोजक गौरव गोविंद त्रिपाठी, रामानंद संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल त्रिपाठी, समाजसेवी दुष्यंत झा, मनीष कमल, नितिन शुक्ला, राम मोहन शर्मा, राजीव पंत एवं विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।