यति नरसिंहानंद ने की हरिद्वार में एक और धर्म संसद की घोषणा, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार में दिसंबर महीने में हुई धर्म संसद का विवाद अभी थमा नहीं है लेकिन धर्म संसद के आयोजन में प्रमुख रहे यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर से हरिद्वार में धर्म संसद आयोजित करने का ऐलान किया है। यति नरसिंहानंद के एलान से प्रशासन के सामने एक बार फिर से चुनौती खड़ी हो गई है। हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर धरना दे रहे नरसिंहानंद ने कहा कि मई महीने में एक बार फिर से धर्म संसद बुलाई जाएगी। जिसमें सभी बड़े साधु संतों और अखाड़ा परिषद को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य सभी धर्मों की लड़ाइयां उनके प्रमुख धार्मिक स्थलों से लड़ी जाती हैं लेकिन हिंदुत्व की लड़ाई में साधु संत मौन हैं।