हरिद्वार में आज भी खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी रही जारी, जगजीतपुर बड़ी मात्रा में मिली खराब मिठाई को मौके पर ही कराया नष्ट, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के आखिरी दिन सोमवार को जगजीतपुर पहुंचकर विभाग ने मिठाई के कारखाने पर छापेमारी कर कार्रवाई की। जिसमें एक कुंतल से ज्यादा खराब छेना रसगुल्ला सहित अन्य मिठाईयों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद में 16 से 21 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर खाद्य पदार्थ बनाने वाली यूनिटों पर धड़ाधड़ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है… जिसमें पूरे जनपद में अब तक कई कुंतल दूषित खाद्य पदार्थ मौके पर नष्ट किया गया है। इसके अलावा तमाम खाद्य पदार्थों के सैंपल रुद्रपुर स्थित फूड टेस्टिंग लैब में भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कई खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनियों को नोटिस भी दिया गया है। अपनी 06 दिन की इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर.एस. कठैत ने बताया कि जनहित में इन खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया जा रहा है और दोषियों को भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई है।
इस मौके पर टीम में मौजूद टिहरी जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, हरिद्वार जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र पाल सहित खाद्य सुरक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी भी मौजूद रहे।