भल्ला कॉलेज में 26, 27 मार्च को होने जा रही है राज्य स्तरीय मास्टर्स प्रतियोगिता, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आगामी 26, 27 मार्च को चतुर्थ राज्य स्तरीय उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन के सम्बन्ध में गांधी पार्क देहरादून में देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एन्ड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों की रविवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों से अधिक से अधिक मास्टर्स एथलीटों के प्रतिभाग करने हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने व हरिद्वार में खिलाड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था करने पर चर्चा की गई। मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 35 वर्ष लेकर 90 आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। आयु वर्ग 05-05 वर्ष के अन्तराल में रहता है, जैसे 35 से 40, 40 से 45, 45 से 50, 50 से 55 वर्ष आदि।
प्रतियोगिता में सभी दौड़, कूद व फेंकने वाली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। महासचिव सतीश चौहान ने हरिद्वार में भल्ला कॉलेज स्पोर्टस स्टेडियम में प्रतियोगिता कराने विषयक चर्चा की। उन्होंने बताया कि गत तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून में ही कराई गयी है। उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी मास्टर्स एथलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष यह प्रतियोगिता हरिद्वार में कराने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मन्त्री अरुण सूद उत्तराखंड को स्वस्थ और विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए मास्टर्स एथलेटिक्स अहम् भूमिका निभा रहे हैं। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक और सयुंक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट ने आयोजकों को इस सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उक्त बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, उपाध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, महासचिव सतीश चौहान, सचिव ललित चन्द्र जोशी, संयुक्त सचिव जी.एन. पंत, प्रबन्धक डॉ. डी.एस. नेगी, विजयराज सिंह बिष्ट, सलाहकार नरेश न्याल, सी.के. मुखिया, गोविंद राणा, राजेंद्र प्रसाद जोशी, श्रीमती कांति रावत, श्रीमती सरस्वती, हीरा सिंह नेगी, शशि दिवाकर, भरत सिंह नेगी, एस.के. तोमर सहित अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया।