बीजेपी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया गद्दार,बोला बड़ा हमला,देखें वीडियो
हरिद्वार चुनाव संपन्न होते ही बीजेपी में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है । चुनाव परिणाम से पहले ही पार्टी में रा रार दिखाई दे रही है लक्सर से बीजेपी प्रत्याशी विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए, बड़ा हमला बोला है संजय गुप्ता ने कहा कि मैं बीजेपी का वफादार सिपाही हूं और अपनी पार्टी को नमन करता हूं, जिसने मुझ पर भरोसा जताया लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुझ सहित कई प्रत्याशियों को अपने नामित सभासद और नजदीकी कार्यकर्ताओं के सहारे चुनाव में हराने का काम किया है। ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी में रहने का अधिकार नहीं है ।उन्होंने कहा कि मदन कौशिक गद्दार है उसे तत्काल पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।