चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरिद्वार पहुंच रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, जानिए कार्यक्रम
हरिद्वार ।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां वे बीजेपी के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ हर की पौड़ी पर गंगा पूजन करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 3:30 बजे भेल हेलीपैड पर उतरेंगे चंद्राचार्य चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। अमित शाह हर की पौड़ी क्षेत्र पर जनसंपर्क अभियान चलाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। अमित शाह गंगा पूजन भी करेंगे,
बता दें कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है 6:00 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा