ग्रामीण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कश्यप ने भी ठोकी ताल, विकास के मुद्दों को लेकर पहुंचे जनता के बीच, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार की ग्रामीण सीट पर भी मुकाबला अब रोचक हो गया है। एक ओर जहां भाजपा प्रत्याशी और दो बार से विधायक कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत कांग्रेस पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। परंतु मामला अब दिलचस्प हो गया है निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बलराम कश्यप भी विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच हैं।
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री लगातार दो बार से विधायक हैं और वह अब क्षेत्र में अपने विकास कार्यों के बल पर वोट मांग रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी कश्यप ने सोमवार को ग्राम बिशनपुर पहुंचकर डोर-टू-डोर जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विधायक निधि से जो काम होने चाहिए थे वह नहीं हुए हैं। आज भी ग्रामीण क्षेत्र सड़क, बिजली-पानी से वंचित हैं। कई ऐसे मुद्दे हैं जिनके कारण इस बार जनता ने परिवर्तन का फैसला लिया है। बलराम कश्यप का कहना है कि वह अपने गांव के बेटे हैं और इस बार जनता उनको विजय जरूर दिलाएगी। उन्होंने कहा कि बलराम कश्यप ही एक ऐसा व्यक्ति है जो विकास कार्य को आगे लेकर जाएगा।