आप प्रत्याशी संजय सैनी को मिला संतों का आशीर्वाद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार शहर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने शनिवार को साधु-संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। संजय सैनी ने भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम पहुंचकर स्वामी ऋषिश्वरानंद एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से आशीर्वाद लिया और आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा संजय सैनी ने और भी कई आश्रमों में पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया
इस मौके पर संजय सैनी ने कहा कि आज उन्हें संतो का आशीर्वाद मिला है, जिसके साथ संतों का आशीर्वाद है उसे चुनाव में कौन हरा सकता है।