भीम आर्मी में आस्था रखने वाले दर्जनों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों भीम आर्मी में आस्था रखने वाले युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
जानकारी देते हुए रमाबाई अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद आजाद ने बताया कि इस बार रमाबाई अंबेडकर महासभा विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से कांग्रेस को समर्थन दे रही है, प्रदेश भर में हमारे सैकड़ो कार्य करता हैं जो अब कांग्रेस के लिए वोट डालेंगे। गुरुवार को भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी छोड़ कांग्रेस को सहयोग दिया क्योंकि किसी भी सूरत में भाजपा के भ्रष्टाचारियों के हाथों में दोबारा सत्ता नहीं सौंपनी है।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश बोस ने बताया कि रमाबाई अंबेडकर महासभा बहुजन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, भाजपा ने कभी दलित या पिछड़े वर्ग के हित में कोई कार्य नहीं किया।
इस दौरान भोगपुर टांडा, धनपुरा, फेरुपुर के सैकड़ों भीम आर्मी में आस्था रखने वाले युवाओं ने भीम आर्मी को अलविदा कह दिया।
इस मौके पर अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह, आननद कुमार, रिंकू,
राहुल, राम कुमार, मोनू, खिले राम, नीटू, शगुन, मिंटू आदि उपस्थित रहे।