अंशुल श्रीकुंज बने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। काँग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री बनाये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विभाष मिश्रा के नेतृत्व में रानीपुर मोड़ स्थित होटल में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिसमे जनता की समस्त समस्याओं का निराकरण करने का का कार्य काँग्रेस पार्टी करेगी।
वरिष्ठ काँग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर युवाओं महिलाओं व बुजुर्गों का हित सुरक्षित है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा सभी को जोड़ने का काम किया है और भाजपा ने तोड़ने का।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. समीर सिंह, प्रदेश सचिव नमन अग्रवाल, नितिन कौशिक, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र धीमान, सुनील कुमार, आशीष कुमार, विकास कुमार, देवेंद्र राहुल आदि लोग शामिल रहे।