मुख्यमंत्री धामी के रोड शो में क्या रहा खास, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा पहुंचे। सीएम धामी ने यहां लालढांग क्षेत्र में जनसभा कर रोड शो किया और डोर-टू-डोर जाकर भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के पक्ष में वोट मांगे। इस मौके पर सीएम धामी ने यहां की गैंडीखाता स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेका और भाजपा की जीत की कामना की। सीएम धामी ने लोगों से अपील भी की कि राज्य का विकास केवल कमल ही कर सकता है इसलिए लोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। सीएम धामी ने कहा कि इस सीमांत क्षेत्र में जिस तरह भाजपा ने विकास की गंगा बहाई है वह अगले 05 सालों में और दूनी गति से बहेगी। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने भी लोगों से अपील की।