संविधान हमें देता है समानता का अधिकार – रामकुमार शर्मा
हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा में प्रबंध समिति के संस्थापक श्री ईश्वर चंद्र शर्मा, अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा, सचिव श्री अरुण हरित कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित और सीआईएसफ के कैप्टन रविशंकर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए चमन लाल महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने कहा कि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।संविधान हमें समानता का अधिकार देता है।हमें सभी लोगों को समान समझना चाहिए।अपने अंदर संवेदना पैदा कर दूसरों को भी आगे बढ़ने के समान अवसर देने चाहिए।चमन लाल लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने कहा ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस और भारतीय संविधान के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. दीपा अग्रवाल ने कहा कि इस दिन हमें संविधान के रूप में वह ताकत मिली थी जिसके चलते हम जाति ,वर्ग, धर्म जैसे भेद को मिटाकर एक मंच पर, एक पंक्ति में खड़े हो सकते हैं।
आर पी भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।विधानसभा चुनाव के चलते महाविद्यालय परिसर में सीआईएसफ के जवान कैंप कर रहे हैं।सीआईएसफ के जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी।इससे पूर्व महाविद्यालय प्रबंधन, शिक्षक -शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने शौर्य दीवार पर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर डा. किरण शर्मा,डॉ विधि त्यागी,डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ मीरा चौरसिया, डॉ नीतू गुप्ता, डा अनीता शर्मा, डा. पुनीता शर्मा, डॉक्टर ऋचा चौहान, डॉक्टर श्वेता, डॉक्टर दीपिका सैनी, डॉ अनामिका चौहान,डॉ हिमांशु कुमार,डॉ अरविंद कुमार, दिनेश त्यागी, विदित कौशल, प्रियंका कौशिक, डॉ गीतांजलि, एकता भारती आदि उपस्थित रहे।