आज प्रदेश में आए कोरोना के 01 हजार से ज्यादा मामले, एक की मौत, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून /हरिद्वार। प्रदेश में आज 1413 कोरोनावायरस के नए मामले आए हैं, जबकि एक मरीज की कोरोनावायरस से मौत हुई है।प्रदेश में एक्टिव केस 4118 हो गए हैं, आज 482 मरीज ठीक भी हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में 505, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी गढ़वाल में 147, उधम सिंह नगर में 203, टिहरी गढ़वाल में 22 मामले सामने आए हैं। हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।