मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हरिद्वार में लगातार तीसरे दिन भी महत्वपूर्ण दौरा। जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज तीसरे दिन लगातार हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। यह उनका लगातार तीसरा हरिद्वार में दौरा है। आज मुख्यमंत्री धामी करीब 2:00 बजे मंडी परिसर झबरेड़ा में पहुंचेंगे जहां पर कृषि मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री विधायक देशराज कर्णवाल के घर पर भी जाएंगे।