नवरात्रों के दिनों में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची श्री दक्षिण कालीपीठ, पूजा अर्चना की, देखें वीडियो,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार के दौरे पर रही, राज्यपाल कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम पहुंची जहां पर उन्होंने स्वामी राजराजेश्वरनंद महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद राज्यपाल दक्षिण कालीपीठ पहुंची, दक्षिण काली मंदिर पहुंचने पर पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, नवरात्रों के दिनों में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मां काली की पूजा अर्चना की और कैलाशानंद ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया, इस मौके पर श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि नवरात्रों में मां भगवती की साधना सहस्त्र फलदायी होती है साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्रों में विशेष तौर पर जो माता की पूजा अर्चना करते हैं तो उनके स्मरण मात्र से ही भक्तों के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं मां भगवती भक्तों का कल्याण कर उन्हें भवसागर से पार लगाती है।
इस मौके पर आचार्य पवन दत्त मिश्र, स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, प्रमोद पांडे ,सागर ओझा आदि मौजूद रहे।