बाबा रामदेव ने जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश पर उठाए सवाल, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव ने सीडीएस विपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर संदेह व्यक्त किया है। स्वामी रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस हेलीकॉप्टर में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी उड़ान भर चुके हैं और देश के महत्वपूर्ण लोग इस हेलीकॉप्टर में यात्रा करते हैं ऐसे हेलीकॉप्टर का अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाना आश्चर्य की बात है। उन्होंने कहा कि जांच में दुर्घटना के कारण जल्द ही साफ होंगे। सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए रामदेव ने कहा कि बिपिन रावत भारत रत्न के हकदार हैं।