पतंजलि कन्या गुरुकुलम का हुआ भूमिपूजन, शरणानंद महाराज, बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी महाराज, साध्वी ऋतंभरा सहित इन संतों की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
पतंजलि कन्या गुरुकुलम का बाबा रामदेव ने संत गणों की उपस्थिति में किया भूमि पूजन।
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में आज शनिवार को पतंजलि कन्या गुरुकुलम बाबा रामदेव ने सन्तो की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया, जिसमें शरणानंद महाराज के साथ महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज व साध्वी ऋतंभरा ने भी शिरकत की। पतंजलि कन्या गुरुकुलम के भूमि पूजन पूजन कार्यक्रम में विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें संतों के सानिध्य में योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा भूमि पूजन किया गया। कन्या गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं छात्राओं के लिए छात्रावास सहित अन्य सभी सुविधाओं संयुक्त कन्या गुरुकुल का निर्माण किया जाएगा ।
योग गुरु बाबा रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भूमि पूजन के दौरान वेद आचार्यों के द्वारा यज्ञ हवन कर सैकड़ों आहुतियां डाली गई हैं जिसके पश्चात आज भूमि पूजन कर पतंजलि कन्या गुरुकुलम के निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है।